भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐ हवा कुछ तो बता / माचिस

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 17 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: ऐ हवा कुछ तो बता<br /> जानेवालों का पता<br /> काली घटाओ तुम छू के पहाड़ों …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐ हवा कुछ तो बता
जानेवालों का पता
काली घटाओ तुम छू के पहाड़ों को
लौट आना
हाँ तुम लौट आना

जंगल से जाती पगड़ण्डियों पे -२
देखो तो शायद पाँव पड़े हों
कोहरे की दूधिया ठडीं गुफ़ा में
बादल पहन के शायद खड़े हों
हौले से कानों में मेरा कहा कहना
लौट आना
हाँ तुम लौट आना

रिसने लगा है झीलों का पानी
घुलने लगा है शाम का सोना
कहाँ से थामूँ रात की चादर
कहाँ से पकड़ूँ धूप का कोना
जाइयो पास उनके मेरा कहा कहना
लौट आना
हाँ तुम लौट आना