Last modified on 24 फ़रवरी 2010, at 19:44

प्यार के काबिल नहीं / चाँद शुक्ला हादियाबादी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:44, 24 फ़रवरी 2010 का अवतरण (प्यार के काबिल नहीं / चाँद हादियाबादी का नाम बदलकर प्यार के काबिल नहीं / चाँद शुक्ला हादियाबादी कर )

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी के प्यार के क़ाबिल नहीं है
मुहब्बत के लिए ये दिल नहीं है

बड़ा ही ग़मज़दा बे आसरा है
जे कुछ भी हो मगर बुज़दिल नहीं है

मुहब्बत में बला की चोट खाई
बहुत तड़पा है पर घायल नहीं है

ये परछाई किसी हरजाई की है
मेरा साया तो ये बिल्कुल नहीं है

मेरी आँखों से गुमसुम रोशनी है
मेरी नज़रों से वो ओझल नहीं है

मुझे जो जान से है बढ़ के प्यारा
क्यों मेरे दर्द में शामिल नहीं है

मुहब्बत चाँद से वो क्या करेगी
चकोरी जैसी जो पागल नहीं है