भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं और मेरा ख़ुदा / मुनीर नियाज़ी

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:04, 25 फ़रवरी 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाखों शक्लों के मेले में तनहा रहना मेरा काम|
भेस बदल कर देखते रहना तेज़ हवाओं का कोहराम|

एक तरफ़ आवाज़ का सूरज एक तरफ़ इक गूँगी शाम,
एक तरफ़ जिस्मों की ख़ुश्बू एक तरफ़ इस का अन्जाम|

बन गया क़ातिल मेरे लिये तो अपनी ही नज़रों का दाम,
सब से बड़ा है नाम ख़ुदा का उस के बाद है मेरा नाम|

[शक्ल = चेहरा; तन्हा = अकेला; कोहरम = शोर शराबा]
[अन्जाम = अंत; क़ातिल = मारने वाला; दाम = कीमत]