भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कारे बदरा तू न जा / शैलेन्द्र

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 1 मार्च 2010 का अवतरण (ओ पंछी प्यारे सांझ सखारे / बंदिनी का नाम बदलकर कारे बदरा तू न जा / शैलेन्द्र कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओ पंछी प्यारे सांझ सखा रे
बोले तू कौन सी बोली बता रे

मैं तो पंछी पिंजरे की मैना
पँख मेरे बेकार
बीच हमारे सात रे सागर
कैसे चलूँ उस पार
ओ पंछी प्यारे ...

फागुन महीना फूली बगिया
आम झरे अमराई
मैं खिड़की से चुप चुप देखूँ
ऋतु बसंत की आई
ओ पंछी प्यारे ...