भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तालाब के ठूंठ / संध्या पेडणेकर

Kavita Kosh से
JaiJuee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 1 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: तालाब के ठूंठ / संध्या पेडण॓कर <poem> दिल लगा कर जाना है अकेले ही आखि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तालाब के ठूंठ / संध्या पेडण॓कर

दिल लगा कर जाना है
अकेले ही आखिर जीना है
अकेले आना है
अकेले जाना है
मेले है सब राह के
न सुख के
न दुःख के
न हास के न परिहास के
तालाब के हैं सब ठूंठ
झीनी लहर पर सरकते
पास आते और घिसटकर जाते
उफान नहीं तालाब में
पानी भरे लबालब
तो स्थिर रह कर गुजर जाने देते
ऊपर ही ऊपर
डूबते-उतराते
न मिलने की आस
न बिछुड़ने का दुःख
आदमी हैं यहाँ सब
तालाब के ठूंठ