भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीमाएँ / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:06, 4 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=साथ चलते हुए / वि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अक्सर मैं उन्हीं-उन्हीं मोर्चों पर छोड़ दिया जाता हूँ
जहाँ कोई नहीं होता
सिर्फ़ मेरी सीमाएँ होती हैं
एक कँटीला तार होता है
और उससे लटकती एक तख़्ती
जिस पर लिखा होता है 'निषिद्ध क्षेत्र'
सीमान्त की एक ख़ूबसूरत सड़क
रेखाओं को तोड़ती
एक गहरे कटाव को जोड़ती हुई निकल जाती है
चेकपोस्ट पर एक्सिपाही आता है
रोक कर वीज़ा माँगता है
बीच में एक कटा हुआ फ़ासला होता है
जिसमें गर्जन करता है क्षुब्धसगर
हवाएँ चीख़ती हैं
तट से बँधी हुई नावें डगमगाती-टकराती हैं
एक मल्लाह देखता रहता है
एक समुद्री चिड़िया उड़ती है
और उड़ती रहती है।