भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ते / संध्या पेडणेकर
Kavita Kosh से
JaiJuee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 16 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKरिश्ते |रचनाकार=संध्या पेडणेकर }} <poem> स्नेह नहीं शुष्क काम …)
स्नेह नहीं
शुष्क काम है
लपलप वासना है
क्षणभंगुर
क्षण के बाद रीतनेवाली
मतलब से जीतनेवाली
रिश्तेदारी है
खाली घड़े हैं
अनंत पड़े हैं
उनके अन्दर व्याप्त अन्धःकार
उथला है पर
पार नहीं पा सकते उससे
अन्धःकार से परे कुछ नहीं
उजास एक आभास है
क्षितिज कोई नहीं
केवल
आकाश ही आकाश है