भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आइना / मेरी बन्नो की आएगी बारात

Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:45, 19 मार्च 2010 का अवतरण (मेरे बन्नो की आएगी बारात / आइना का नाम बदलकर आइना / मेरी बन्नो की आएगी बारात कर दिया गया है)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी, मेरी ला-दो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,

आअज नचूंगी मैं, सारी रात, के ढोल बजाओ जी,

मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,

मेरी ला-दो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,

सजना के घर तू जाएगी, याद ह्यूम तेरी आएगी, सजना के घर तू जाएगी, याद ह्यूम तेरी आएगी, जा के पिया के देस में ना हुमको बुलाना, आँख बाबुल तेरी क्यों बार आएई, बेतिया तो होती है पराई, आँख बाबुल तेरी क्यों बार आएई, बेतिया तो होती है पराई,


अब रहेगी यह साईयाँ जी के साथ के ढोल बजाओ जी,

मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,

मेरी ला-दो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,


गजरा किला है बालो में, सुर्की लगी है गालों पे,

गजरा किला है बालो में, सुर्की लगी है गालों पे,

बिंदिया चमकती माते पे, नैनो में कजरा, सज़ा है टन पे घेना, लगी क्या खूब तू बहना,

कीली होतों पे लाली, सजी कानो में बलि, लगी मेंढी दुल्हनिया के हाट, के ढोल बजाओ जी, मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी, मेरी ला-दो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,

लेलो बालायेह तेरी सबी, धेड़ो तुझे मैं अपनी खुशी,

लेलो बालायेह तेरी सबी, धेड़ो तुझे मैं अपनी खुशी, माँग दुआ मैं रब से यही, तू खुश रहे, कोई चाहत रहे ना अदूरी, तेरी सारी तामाना हो पूरी,

मैने केहदी मेरे दिल की बात...


मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,

मेरी ला-दो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,


आअज नचूंगी मैं, सारी रात, के ढोल बजाओ जी,

मेरी बन्नो की आअएगी बारात, के ढोल बजाओ जी, मेरी ला-दो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी,