भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आगमन / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:06, 20 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक वाजपेयी |संग्रह=उम्मीद का दूसरा नाम / अशोक …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिगम्बर शाखा प्रतीक्षा करती है
कोमल हरी सुगबुगाहट की।
तट की रेत प्रतीक्षा करती है
सब कुछ को भिंगोनेवाले
लहरों के उन्मेष की।
अपनी नीलिमा में आकाश प्रतीक्षा करता है
सूर्य के तपने, चन्द्रमा के शीतल होने की।
अपनी पंखुरियों में फूल प्रतीक्षा करता है
मधुमक्खी के रस चूसने, शहद बनने की।

समय की झुर्रियाँ
दूर कर देता है अनन्त।
देवता एक नई चादर लाते हैं,
घर प्रतीक्षा करता हैं
आगमन की।