भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दृश्य / अरुणा राय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 21 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुणा राय }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम्हारी चाहना के तट पर छल…)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
तुम्हारी चाहना के तट पर
छलक रहा
समय है यह
इसमें बहो
और इसे बहने दो
अपने भीतर
गहने दो
अपने अवगुंठनों को
यह उघार डालेगा तुम्हें
पोंछ डालेगा
निष्क्रियता की केंचुल तुम्हारी
इस डबडबाए समय में
डूबकर
निकलोगे
तो वही नहीं रहोगे
जो थे तुम
यह रच डलेगा स्वप्नों को तुम्हारे
सचों को नया आकार देगा
इस समय में डूबो ओर अदृश्य हो जाओ
इस समय में डूबो और दृश्य बन जाओ