भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतिहास / सुतिन्दर सिंह नूर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 12 अप्रैल 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक इतिहास तुम्हारे पास है
एक इतिहास मेरे पास है
एक इतिहास मेरे अंदर है
अपने इतिहास को तुम जनते हो
मुझे सुना सकते हो
अपने इतिहास को मैं जानता हूँ
मैं तुम्हें सुना सकता हूँ
जो इतिहास मेरे भीतर है
उसकी भाषा मैं तलाश रहा हूँ
वह पल-पल बदलता है
मैं उसे पकड़ता हू`ं
वह भीतर का इतिहास
जोड़-घटाव से परे है
अंकों में नहीं बँधता
शब्द बनाता-मिटाता
और आगे चल पड़ता है
बढ़ता-फूलता, नष्ट हो जाता
कोरा इतिहास नहीं रहता

आओ, भीतर के इतिहास से
बाहर के अपने इतिहास को
संवाद करने के लिए कहें।


मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : तरसेम