भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल में ऐसे उतर गया कोई / सूर्यभानु गुप्त

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 22 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यभानु गुप्त }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> दिल में ऐसे उतर गय…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल में ऐसे उतर गया कोई
जैसे अपने ही घर गया कोई
 
एक रिमझिम में बस, घड़ी भर की
दूर तक तर-ब-तर गया कोई
 
आम रस्ता नहीं था मैं, फिर भी
मुझसे हो कर गुज़र गया कोई
 
दिन किसी तरह कट गया लेकिन
शाम आई तो मर गया कोई
 
इतने खाए थे रात से धोखे
चाँद निकला कि डर गया कोई
 
किसको जीना था छूट कर तुझसे
फ़लसफ़ा काम कर गया कोई
 
मूरतें कुछ निकाल ही लाया
पत्थरों तक अगर गया कोई
 
मैं अमावस की रात था, मुझमें
दीप ही दीप धर गया कोई
 
इश़्क भी क्या अजीब दरिया है
मैं जो डूबा, उभर गया कोई