भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेले में / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:26, 28 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: मेले में<br /> एकाएक उठती है रूलाई की इच्छा<br /> जब भीड़ एक दुकान से दू…)
मेले में
एकाएक उठती है रूलाई की इच्छा
जब भीड़ एक दुकान से दूसरी दुकान
एक चीज से दूसरी चीज
और एक सर्कस से दूसरे तमाशे पर
टूट रही होती है
एक धूल की दीवार के उस पार
साफ-साफ दिखता है
पन्द्रह बरस पहले का घर और मॉं
आज भी रखी है पन्द्रह बरस बाद
गुड़ और रोटी के साथ सहेजी हुई
मॉं की आवाज जो भीड़ में
उंगली पकड़कर चलने को कहती है
न मैं भटका न खोया
अगर कुछ खोया तो बस एक घर
इस मेले में
जिसे मैं आज तक ढूंढ नहीं पाया.