भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारहमासा / एकांत श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:50, 30 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: तुम हो<br /> कि चैत-बैशाख की धूल भरी याञा में<br /> मीठे जल की कोई नदी<br /> या…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम हो
कि चैत-बैशाख की धूल भरी याञा में
मीठे जल की कोई नदी
या जेठ की दोपहरी में
नस-नस जुड़ाती आम्रवन की ठंडक

तुम हो
कि पत्तियों के कानों में
आषाढ़ की पहली फुहार का संगीत
या धरती की आत्‍मा में
सावन-भादों का हरापन

तुम हो
कि कंवार का एक दिन
कांस-फूल-सा उमगा है मन में
या कार्तिक की चांदनी
पिघल रही है धीरे-धीरे
या अगहन की धूप जिसमें
सिंक रहा है मन-प्राण

तुम हो
कि पूस की हवाओं में
पकते हुए दानों की महक
या माघ की नींद में
गेंदे के फूलों की आहट

तुम हो
कि फागुन के टेसुओं की ठंडी आग
मन के जंगल में
यहां से वहां तक लगी हुई.