भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उल्लू / ऊलाव हाउगे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:07, 1 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ऊलाव हाउगे |संग्रह= }} Category:नॉर्वेजियाई भाषा <Po…)
|
पकी बेरियों से भरे बगीचे में
पेड़ चमकते हैं,
कस्तूरा शोर मचाती आती है।
और गोल सिर लिए,
त्योरियाँ चढ़ाए उल्लू बैठा है।
कस्तूरा इधर-उधर फुदकती है, सजगता में
भाग जाती है।
हालाँकि उल्लू मृत है
और धूप में बैठा है,
पेड़ में जहाँ उल्लू है
वहाँ रात जैसा काला और डरावना है ।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : रुस्तम सिंह