पतझड़-1 / एकांत श्रीवास्तव
हम दोनों
धरती के अलग-अलग छोरों पर
अलग-अलग अँधेरे में
देखते हैं पीले पत्तों का झड़ना
झड़ने से पहले
उनका पीला पड़ना
उससे भी पहले उनका गृहस्थ से
वानप्रस्थ के लिए तैयार होना
सुनो! तुम्हारे पतझड़ के पत्ते
उड़कर आ गए हैं मेरे पतझड़ में
क्या मेरे पतझड़ के पत्ते भी
तुम्हारे पतझड़ में
भटक जाते हैं कभी-कभी?
क्या तुम पहचान सकते हो
कि ये तुम्हारे पतझड़ के पत्ते नहीं हैं?
सुनो! सिर्फ़ हम ही नहीं हैं
कितने हैं हमारी तरह
अपने-अपने वसन्त से निर्वासित
कितने हैं जो देख रहे हैं
सिर्फ पीले पत्तों का झड़ना
अलग कहाँ हैं हमारे पतझड़
अलग कहाँ हैं हमारे अँधेरे
अलग कहाँ है हम सबके पतझड़ों में
झड़ते पीले पत्तों की मार्मिक पुकार
वसन्त! ओ वसन्त!
सुनो! मार्च के अँधेरे में
कितनी धीमी लेकिन कितनी
तरल है यह आवाज़
क्या तुम्हारा मन नहीं चाहता
कि जल्दी-जल्दी चप्पल में पाँव डालकर
कमीज़ के बटन लगाते निकल जाओ
इस आवाज़ के पीछे?