भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाई हूँ फूलों का हास / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:41, 10 मई 2010 का अवतरण (फूलों का हास / सुमित्रानंदन पंत का नाम बदलकर लाई हूँ फूलों का हास / सुमित्रानंदन पंत कर दिया गया है)
लाई हूँ फूलों का हास,
लोगी मोल, लोगी मोल ?
तरल तुहिन-बन का उल्लास
लोगी मोल, लोगी मोल ?
फैल गई मधु-ऋतु की ज्वाल,
जल-जल उठतीं बन की डाल,
कोकिल के कुछ कोमल बोल
लोगी मोल, लोगी मोल ?
उमड़ पड़ा पावस परिप्रोत,
फूट रहे नव-नव जल-स्रोत
जीवन की ये लहरें लोल,
लोगी मोल, लोगी मोल ?
विरल जलद-पट खोल अजान
छाई शरद-रजत-मुस्कान,
यह छवि की ज्योतस्ना अनमोल
लोगी मोल, लोगी मोल ?
अधिक अरुण है आज सकाल --
चहक रहे जग-जग खग-बाल,
चाहो तो सुन लो जी खोल
कुछ भी आज ना लूँगी मोल !