भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोशनी की भनक / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:32, 14 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नींद में अधजगा इतना कि सोया अनस्तित्‍व
खुद के होने की सजग चेतना के नजीक
बंद आंखों के कपाटों पर रोशनी की भनक
बीच जिसके नाचती खौफनाक छाया

यह मनुष्‍य की छाया से अलग
मेल खाती बचपन के भयावह दैत्‍य से
पत्तियों पर किन्‍हीं ब्राह्मण पदचापों की ध्‍वनि
किसी तीसरे अदेखे दरवाजे से फूटता रूदन

आसपास की दुनिया सुराखें से झांकती
कि कहीं खो जाने का निचाट अनुभव
नावाकिफ रहा जिन अपनों से
उनकी बर्राहट में अब छिपा सुख मेरा

मंशा में कि निकल पडूं खोजने उसे
हकाला गया जो कि अपना था
थाम ले जो अशुभ छायाओं का बवंडर
किसी खो गई नदी की अदृश्‍य पुकार
स्‍तनों के सूखने की व्‍यथा
स्‍मृति से लुप्‍त होतीं इबारतें-प्रार्थना गीत

और वो सच जागता जो लड़ने को मेरी बंद आंखों में.