भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिमाचल की याद(नज़्म) / तलअत इरफ़ानी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:50, 16 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: हिमाचल की याद {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तलअत इरफ़ानी |संग्रह=हिमाचल की या…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिमाचल की याद


हल्के नीले रंग का मेरा नया ऊनी पुलोवेर
और यह सर्दी का मौसम,
इन दिनों जब पर्बतों पर बर्फ गिरती है
तो जाने क्यों मुझे
भेड़ों के बच्चे याद आते हैं,
और मेरी सोच
उन भेड़ों की नंगी पींठ छू कर लौटती है
जिन के जिस्मों से
अभी तक उन उतारी जा रही है,
वो चरगाहें कहाँ होंगी
के जिन में
धुंध के नीचे सभी कुछ
सोया सोया जग रहा है
मैं भी उन भेड़ों के बच्चों में से
कोई एक हूँ,
जाने मुझे क्यों लग रहा है।