भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मगर नीचे जहाँ मैं हूँ / तलअत इरफ़ानी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:12, 16 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तलअत इरफ़ानी |संग्रह=हिमाचल की याद / तलअत इरफ़ान…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मगर नीचे जहाँ मैं हूँ
यहाँ से सर उठा कर
आस्मां को देखना अच्छा तो लगता है,
मगर नीचे जहाँ मैं हूँ,
वहां से और नीचे,
कितना कुछ कुहरे में डूबा है।
तुम्हारे आंसुओं की याद में
भीगी हवा पगडंडियों से लौट कर
मुझ से लिपटती है,
तो मैं यकलख्त उस मदिर से आती
घंटियों की नाद सुनता हूँ जहाँ
तप, ध्यान, पूजा, साधना, आराधना
आठों पहर चलते ही रहते हैं।

दरख्तों का इकहरा झुंड
जो उस परबत के माथे पर तिलक सा चमचमाता है,
मुझे उस डूबते सूरज के साये में बुलाता है,
जो मन्दिर के शिखर पर
आरती के थाल सा कब से आवेज़ां है।
मुझे लगता है
मैं भी आस्मां के साये में
इस डूबते सूरज सा तन्हा हूँ।
तभी चुपके से कोई कान में
आकर ये कहता है।
"उधर देखो !
उफ़ुक से ता उफ़ुक सनाएई ऐ कुदरत
पर अफशां है।
मगर जिस मोड़ पर तुम हो
वहीं दीवारे - जिंदा है"।

यहाँ से सर उठा कर
आस्मां को देखना अच्छा तो लगता है,
मगर नीचे जहाँ मैं हूँ।