भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भला कैसे कोई निःसार / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 22 मई 2010 का अवतरण ("भला कैसे कोई निःसार / सुमित्रानंदन पंत" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
भला कैसे कोई निःसार
स्वप्न पर जाए जग के वार?
हँस रही जहाँ अश्रुजल माल
विभव सुख के ओसों की डार!
अथक श्रम से सुख सेज सँवार
लेटता जब तू शोक बिसार,
बज्र स्वर में कहता द्रुत काल
अरे उठ, ग़ाफ़िल, चल उस पार!