Last modified on 27 मई 2010, at 22:57

मिथकों से घिरे / निर्मला गर्ग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 27 मई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
मेरी तरफ दौड़ा आ रहा समुद्र
पता नहीं कौन-सी सूचनाएँ देना चाहता है
कथा कहना चाहता है शायद जगन्नाथ की
सुभद्रा की और बलराम की
वह कथा नहीं जो मिलती है काउंटर पर रखी पुस्तिका में

मंदिर से निकलकर जगन्नाथ सुभद्रा बलराम
आकर बैठते हैं समुद्र के पास
नहीं चाहिए हमें छप्पन भोग वह भी दिन में पाँच बार
हमारे सपनों में आती है काला हांडी
भूख की ज्वाला में लिपटी
पत्तियाँ, ज़हरीली गुठलियाँ पीसकर खाते
स्त्री-पुरुष बच्चे
हम कहाँ तक सहन करें
पुरोहितों को नहीं पता कि हम भात का एक दाना भी नहीं खा पाते
मिठाई का दोना खिसका देते हैं पूरा का पूरा
तुम्हीं कहो समुद्र / कहो कवि से कहो कथाकार से/
कहो समस्त चराचर से
हम किससे कहें कि अवश हैं हम
मिथकों से घिरे |

                   
रचनाकाल : 2006