भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैंने दर्पण तोड़ दिया है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:45, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हम तो गाकर मुक्त हुए / गु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैंने दर्पण तोड़ दिया है
वह बाहर का बनना और सँवरना छोड़ दिया है

भला-बुरा जो भी जैसा हूँ
अब कुल वैसे का वैसा हूँ
कैसे बतलाऊँ, कैसा  हूँ!
मैंने दीपक की लौ को सूरज से जोड़ लिया है
 
मन की आतुरता के मारे
कहाँ नहीं थे हाथ पसारे!
देव रहे झूठे वे सारे
नित जिनके दर पर जा-जाकर माथा फोड़ लिया है
 
सुख की मृग-तृष्णा भर ही थी
पूर्णकामता अन्दर ही थी
मंजिल तो पांवों पर ही थी
जब जाना यह, अपना मुँह भीतर को मोड़ लिया है

मैंने दर्पण तोड़ दिया है
वह बाहर का बनना और सँवरना छोड़ दिया है