Last modified on 28 मई 2010, at 20:27

नए रोम का शैशव / लीलाधर मंडलोई

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=रात-बिरात / लीलाधर मंडलोई …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पत्थरों के बीच उगते सुंदर इस नये शहर में
रह सकते हो अगर
तो स्वागत आपका श्रीमन्!

वैसे भी इस शहर के असल वाशिंदे
एक भयानक सुबह कत्ल हुये

पटियों पर रोशन रहने वाला यह शहर
अब अतिक्रमणों से मुक्त है
रात-बिरात बैठने का मन हो
नसैनी लगानी हो आसमान तक
चूमना हो परियों के भाल
हाँकना हो शिकार के पैतृक किस्से
करनी हो रात भर गप्पगोई
तो माफ करें!

नहीं मिलेंगे फजल भाई या रामप्रकाश
रातों का जश्‍न कबका खेत हुआ
वहाँ अब पुलिस का पहरा है
और अंकों का नफा-नुकसान
यह नये रोम के शैशव का समय है

पत्थरों के बीच उगते सुंदर इस नये शहर में
स्वागत आपका श्रीमन्!
जहाँ असल भोपाल एक भयानक सुबह कत्ल हुआ।