भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने तुझको ही गाया है / गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कितने जीवन, कितनी बार / ग…)
मैंने तुझको ही गाया है
मेरे शब्द-शब्द में झिलमिल तेरी ही छाया है
जब भी मैंने खीची रेखा
पास खड़े तुझको भी देखा
मेरे जीवन का यह लेखा
तूने लिखवाया है
इसका हर अक्षर है अक्षर
मेरे स्वर में है तेरा स्वर
प्रतिपल शत-शत रूप बदलकर
तू ही तो आया है
यद्यपि मैं था चिर-विद्रोही
जड़ता ने थी गति-मति मोही
पर तूने इस रजकण को ही
नभ पर पहुँचाया है
मैंने तुझको ही गाया है
मेरे शब्द-शब्द में झिलमिल तेरी ही छाया है