भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे तो लहर बना रहने दो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में छोड़ी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुझे तो लहर बना रहने दो
हे असीम! मुझको अपनी ही सीमा में बहने दो
 
संध्या-ऊषा के आलिंगन
मधुर पवन के झोंके क्षण-क्षण
झड़, झंझा, पवि-पाहन-वर्षंण
सब निज पर सहने दो
 
यदि तुममें लय हो जाऊंगा
फिर यह तीर कहाँ पाऊंगा!
मैं तो यहीं कुटी छाऊँगा 
ढहती हो, ढहने दो
 
जग का यह लीलाधर न्यारा
क्या,यदि मुझको लगता प्यारा!
जड़ माया का इसे पसारा
संतों को कहने दो

मुझे तो लहर बना रहने दो
हे असीम! मुझको अपनी ही सीमा में बहने दो