भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साज नहीं सजता है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:10, 28 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= नाव सिन्धु में छोड़ी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


साज नहीं सजता है
जब तक उसे बजानेवाला आप नहीं बजता है
 
ज्यों न भिन्न स्रष्टा संसृति से
मैं अभिन्न हूँ अपनी कृति से
मेरे ही प्राणों की गति से
मुखर हुई रजता है
 
मेरे क्षीण स्वरों पर रह-रह
किन्तु किसी का हुआ अनुग्रह
यद्यपि यश का लोभी मन यह
निज को ही भजता है
 
मैंने जग की चिंता खोयी
पर ये तार छुए जब कोई
जाग उठे मेरी धुन सोयी
मोह न यह तजता है

साज नहीं सजता है
जब तक उसे बजानेवाला आप नहीं बजता है