भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखते-देखते, / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:12, 29 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=व्यक्ति बनकर आ / गुलाब खंडेलव…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


देखते-देखते,
हमारा सारा जीवन एक सपने की तरह कट जाता है,
हम जो कुछ भी करें,
दो-चार शब्दों में अँट जाता है;
शेष तो शून्य है, माना
पर कहाँ जाता है भागफल
जब सब कुछ काल-भाजक द्वारा
पूरा-का-पूरा बँट जाता है?