भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन-सी पहिचान  होगी? / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Aditi kailash (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:08, 30 मई 2010 का अवतरण (Aditi kailash (वार्ता) के अवतरण 81732 को पूर्ववत किया)

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कौन-सी पहिचान  होगी?
जब तुम्हारी दृष्टि भी मेरे लिए अनजान होगी?

आज जो मुस्कान बंकिम मृदु अधर पर खिल रही है
चितवनों में प्यार की अनुभूति मादक मिल रही है
आज जो हर साँस में दीपक-शिखा झिलमिल रही है
कल अगम किस शून्य में वह ज्योति अंतर्धान होगी
 
कौन जाने, लौटकर  कल हम यहाँ आयें न आयें!
कौन जाने, कल हमारा नाम भी सब भूल जाएँ!
मिट सकेंगी पर हमारे प्राण की ये सर्जनाएं!
दीप्ति जिनकी काल के भी गाल में अम्लान होगी

कौन-सी पहिचान  होगी?
जब तुम्हारी दृष्टि भी मेरे लिए अनजान होगी?