भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
1942 ऐ लव स्टोरी / रिम झिम रिम झिम
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 31 मई 2010 का अवतरण (1942 ऐ लव स्टोरी/ रिम झिम रिम झिम का नाम बदलकर 1942 ऐ लव स्टोरी / रिम झिम रिम झिम कर दिया गया है)
रचनाकार: ?? |
रिम झिम रिम झिम, रुम झुम रुम झुम
भीगी भीगी रुत में, तुम हम हम तुम
चलते हैं चलते हैं
बजता है जलतरंग, टीन की छत पे जब
मोतियों जैसा जल बरसे
बूँदों की ये झड़ी, लाई है वो घड़ी
जिसके लिये हम तरसे
बादल की चादरें, ओढ़े हैं वादीयां
सारी दिशाऐं सोई हैं
सपनों के गाओं, में भीगी सी छाँव में
दो आत्माएं खोई हैं
आई हैं देखने, झीलों के आइने
बालों को खोले घटाएं
राहें धुआँ धुआँ, जाएंगे हम कहाँ
आओ यहीं रह जाएं