भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अवध में कैसे पाँव धरूँ! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:34, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=सीता-वनवास / गुलाब खंडेल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अवध में कैसे पाँव धरूँ!
वनवासिनी पुन: रानी का कैसे स्वाँग भरूँ!
 
'जिस घर से कलंक ले सिर पर
कभी निकल आयी मैं बाहर
उसमें अब फिर से प्रवेश कर
लज्जा से न मरूँ!
 
'दुखमय है कुल गाथा मेरी
बीत गये युग देते फेरी
प्रिय इतनी अब रात अँधेरी
रवि को देख डरूँ
 
'मन को पति-चरणों से जोड़े
अब मैं हूँ जग से मुँह मोड़े
कोई व्यंग्य-बाण फिर छोड़े
क्यों यह सहन करूँ

अवध में कैसे पाँव धरूँ!
वनवासिनी पुन: रानी का कैसे स्वाँग भरूँ!