भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरिद्वार की गंगा के किनारे / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:01, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=रूप की धूप / गुलाब खंडेलव…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जीवन के दाँव सभी हार चला आया मैं
प्यारभरी सुनके पुकार चला आया मैं
धार में भिगोने चेतना के निराधार पंख
तीर जाह्नवी के तार-तार चला आया मैं
 
अंग में उमंग ही उमंग लिए आयी है
शिव की विभूति निज संग लिए आयी है
जैसे आ गया मैं रंग-ढंग अस्त-व्यस्त लिए
यह भी कुछ वैसी ही तरंग लिए आयी है
 
महिमा में इसकी न तिल भर अत्युक्ति है
यही भव-मुक्ति, पराभव से विमुक्ति है
काम-कपिलाग्नि में झुलसे हुए जीवन को
शान्ति से सहेजने की  यही एक युक्ति है
 
होता यदि मीन तो लहर में किलोलता
मृग-शिशु होता यदि तीर-तीर डोलता
होता गन्धवाह तो सुगंध घोल देता यहीं
होता जो स्वतन्त्र निज मन्त्र यहीं बोलता
 
जीवन की गति को विराम कभी होना है
कृति का कृतिकार को प्रणाम कभी होना है
माता! पहचान ले, सुरम्य इन्हीं लहरों में
मेरा भी धवल एक धाम कभी होना है
 
सारे उर-शूल तुझे सौंप चला जाऊँगा
जीवन दूखमूल, तुझे सौंप चला जाऊँगा
मुट्ठीभर धूल छोड़ काल की अकूलता में
पत्ते और फूल तुझे सौंप चला जाऊँगा
 
लहर-लहर में है रजत हास इंदु का
इंदु में लहराता विभास क्षीरसिन्धु का
सिन्धु में कहीं पर क्षीरशायी के चरण-तले
अंकित रहेगा इतिहास एक बिंदु का