भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी और घास / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 4 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी घास इस तरह नहीं खाता
जैसे वह जानवर हो
वह पहले घास की रोटी बनाता है
फिर उसे नमक के साथ खाता है

वह पत्थर भी खा सकता है
लेकिन उसकी रोटी नहीं बनाई जा सकती

और आदमी को रोटी इतनी प्रिय है
कि उसे सबकुछ खिला दो
मगर रोटी नहीं खिलाओ तो षिकायत करता है
कि देखो उन्हें, उन्‍होंने तो भैया,
हमें उस दिन रोटी तक को नहीं पूछा था!