भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुलाम / विष्णु नागर
Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 4 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)
गुलामों के पंख नहीं होते
उन्हें उड़ने की जरूरत भी महसूस नहीं होती
उन्हें यह पता भी नहीं होता कि वे गुलाम हैं
उन्हें यह कोई समझा भी नहीं सकता
कि वे गुलाम हैं
वे जंजीरों को तमगों की तरह पहनते हैं
उनके बिना वे दो कदम भी चल नहीं सकते
चलना पड़ जाए तो उन्हें ऐसा लगता है कि वे मालिक नहीं गुलाम हैं।