भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वर्ग में कुछ भी नहीं है / विष्णु नागर

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:20, 8 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लगता है स्‍वर्ग की कल्‍पना
कुछ जल्‍दी कर ली गई
इसलिए उसमें न फ्रिज है, न टीवी है
न एसी है, न लैपटाप है
न मोबाइल है, न कार है
और तो और उसमें रूमाल और तौलिया तक नहीं है

न प्‍लास्टिक का कूड़ा है, न चीथड़े हैं
न मच्‍छर है, न भैंसे हैं
न बेईमानी है, न चोरी है
सिर्फ देवता और देवियां होने से क्‍या होता है
जब शहनाज हुसेन के प्राडक्‍ट्स तक नहीं है

स्‍वर्ग में बाजार नहीं है, भूमंडलीकरण नहीं है
नहीं है, नहीं है, मैंने कहा न स्‍वर्ग में कुछ भी नहीं है
इसलिए मैं नरक तो फिर भी जा सकता हूं
लेकिन स्‍वर्ग-बिल्‍कुल नहीं!