Last modified on 17 जून 2010, at 11:33

एक मुश्किल सवाल / परवीन शाकिर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:33, 17 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=रहमतों की बारिश / परवीन शाकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

टाट के पर्दों के पीछे से
एक बारह-तेर साला चेहरा झाँका
वह चेहरा
बहार के फूल की तरह ताज़ा था
और आँखें
पहली मौहब्बत की तरह शफ़्फ़ाक़
लेकिन उसके हाथ में
तरकारी काटते रहने की लकीरें थीं
और उन लकीरों में
बर्तन माँझने वाली राख जमी थी
उसके हाथ
उसके चेहरे से बीस साल बड़े थे ।