भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है वो / विजय वाते
Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 18 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…)
याद की सीढ़ी से साये की तरह उतरा है वो
इस तरह दुनिया में मेरी लौट कर आया है वो
इक खिलौना दो उसे पल भर में चुप हो जाएगा
इन दिनों एक छोटे बच्चे की तरह तनहा है वो
उसको बहलावे नहीं कुछ थपकियाँ दरकार है
हर किसी आहात पे पांखी सा डरा जाता है वो
बंद आखों में जगा करता है जो आठों पहर
आज आँखें खोल कर किस नींद में सोया है वो
घर की छत, नदियों, किनारों और खुद से ऊब कर
ठोस पत्थर की तरह आराम से लेटा है वो