भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोरियों तक सभी है शहज़ादे / विजय वाते
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 19 जून 2010 का अवतरण
लोरियों तक सभी है शहज़ादे
अय खुदा लोरियाँ ही बरसा दे
एक तारा उगा जो शाम ढले
उसको सौ सूरजों की उर्जा दे
दरमियाँ बर्फ का समंदर है
आ समंदर में धूप बिखरा दे
हर तरफ़ आग-सी बरसती है
ये दुआ है कि पौधा छाया दे
तूने क्या सोच के कहा है "विजय"
बात इतनी सी और समझा दे