भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देह का भूगोल / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 19 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{kkglobal}}<br />{{kkrachna<br />।रचनाकार=रमेश कौशिक<br />}}<br /><poem>देह का भूगोल<br /><br />नहीं नह…)
साँचा:Kkglobal
{{kkrachna
।रचनाकार=रमेश कौशिक
}}
{{kkrachna
।रचनाकार=रमेश कौशिक
}}
देह का भूगोल
नहीं नहीं
कहीं नहीं
गया है
तुम्हारा
कदली-वन
किंचित भी
नहीं हटी हैं
दूधिया पहाड़ियाँ
और उनके बीच की घाटी भी
वहीं है
कमल-कुंज ऊपर
श्याम घटा वैसी ही
छाई है
फिर क्यों
संशय-ग्रस्त अन्धे हाथ से
इन्हीं को
टटोलते हो बार-बार
है यह देह का भूगोल
देश का नहीं
जो बदल जायेगा