भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सुख बना रोग / सरदार सोभा सिंह
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 22 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरदार सोभा सिंह }} {{KKCatKavita}} <poem> एक सुख बना रोग एक हैं…)
एक सुख बना रोग
एक हैं अंधकारमय आलोक
एक लें नेकी से प्रतिशोध
एक करें कठोरताओं से नेकी
हाँ, एक दु:ख हुआ दवा
एक सुख भया रोग
और विनम्रता-अहंकार
एक स्वतंत्रता दासता में बँधी
एक है बंधित स्वतंत्रता
एक आशा, निराशा ग्रसित
पवित्र यौवन
शैतान बुढ़ापे
एक मौत ज़िंदगी
एक जीवित मुर्दे।