Last modified on 24 जून 2010, at 11:25

मृत्यु / रमेश कौशिक

मृत्यु

एक
क्षण विशेष के लिए
जिन्दगी भर मैं जागा
लेकिन
जब वह आया
तब मैंने अपने को
सोता पाया।