भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मकान / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:18, 24 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश कौशिक |संग्रह=चाहते तो... / रमेश कौशिक }} <poem> '''म…)
मकान
नहीं नहीं
मुझे नहीं रहना है
किसी भी मकान में
चाहे वह लाल पत्थर का हो
या पीली ईंटों का
कर्ण के कवच की तरह
मेरी पीठ पर लदा है
एक जन्मजात नीला तम्बू
जो मेरे लिए काफ़ी है
हर बियाबान में
नहीं नहीं
मुझे नहीं रहना है
किसी भी मकान में