भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपनी कविता / रमेश कौशिक
Kavita Kosh से
Kaushik mukesh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 27 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश कौशिक |संग्रह=चाहते तो... / रमेश कौशिक }} <poem> भा…)
भाग्यवान थे
वे कवि
जिनकी कविता
कागज़ की तलवार से
मैदान साफ़ करती थी
या जिनकी धनुष या वंशी के बीच
मोक्ष प्राप्त करती थी
या जिनकी सुरा और सुन्दरी के
बाहुपाश में थी
या जिनकी बादल के खटोले
या नदिया के बिछोने पर
सोती थी
अपनी कविता तो
कभी भीतर
कभी बाहर
जूझते-जूझते बूढ़ी हो गयी है
लेकिन समीक्षक कहता है
कि नयी हो गयी है