भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्वेटर और लड़की / रेणु हुसैन
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:48, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…)
बचपन से एक लड़की
बुनती है अपनी उम्र
और जीवन को
एक स्वेटर की तरह
उसकी चाहत
उसकी ख्वाहिश
और सभी उसकी अभिलाषाएं
जैसे फंदे, जैसे रंग, जैसे बुनावट
इस स्वेटर की
बुनती जाती है वह जिसको
लड़की बढ़ती जाती है
स्वेटर बनता जाता है
बोर्डर, सीना, बाजुएँ, गला
एक दिन स्वेटर बन जाता है
ऊन ख़त्म हो जाती है
और उसी दिन
वो स्वेटर बुनने वाली लड़की
पहन के उस पूरे स्वेटर को
मौत की गोद चली जाती है