भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नयी-नयी कोपलें / माखनलाल चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Dr.jagdishvyom (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:21, 28 अप्रैल 2007 का अवतरण (New page: कवि: माखनलाल चतुर्वेदी Category:कविताएँ Category:माखनलाल चतुर्वेदी ~*~*~*~*~*~*~*~ न...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कवि: माखनलाल चतुर्वेदी

~*~*~*~*~*~*~*~

नयी-नयी कोपलें, नयी कलियों से करती जोरा-जोरी

चुप बोलना, खोलना पंखुड़ि, गंध बह उठा चोरी-चोरी।


उस सुदूर झरने पर जाकर हरने के दल पानी पीते

निशि की प्रेम-कहानी पीते, शशि की नव-अगवानी पीते।


उस अलमस्त पवन के झोंके ठहर-ठहर कैसे लहाराते

मानो अपने पर लिख-लिखकर स्मृति की याद-दिहानी लाते।


बेलों से बेलें हिलमिलकर, झरना लिये बेखर उठी हैं

पंथी पंछी दल की टोली, विवश किसी को टेर उठी है।


किरन-किरन सोना बरसाकर किसको भानु बुलाने आया

अंधकार पर छाने आया, या प्रकाश पहुँचाने आया।


मेरी उनकी प्रीत पुरानी, पत्र-पत्र पर डोल उठी है

ओस बिन्दुओं घोल उठी है, कल-कल स्वर में बोल उठी है।