भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लड़की की इच्छा / कर्णसिंह चौहान
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:31, 29 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्णसिंह चौहान |संग्रह=हिमालय नहीं है वितोशा / क…)
धूप में अंग अंग
नहा रही लड़की
सूरज को शरीर का अंधेरा
दिखा रही लड़की ।
चाह रही
अबकी यह बदरंगापन भर जाए
ताम्रवर्णी छटा
वर्जित प्रदेश में भी लहराए
मोम तन पर कालिख
लगा रही लड़की ।
काश यह हो जाता
बन जाती नीग्रो
चमचमाती सुंदर
साल भर चलती ग्रीव तान
बस यही मन्नत
मना रही लड़की ।