भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तब और अब / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 2 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>तब मस्तमौला मन की मिल्कियात थे ढाई आख्र जिनकी खनक सुन खिंचे आत…)
तब
मस्तमौला मन की मिल्कियात थे
ढाई आख्र
जिनकी खनक सुन
खिंचे आते लोग
जैसे पूनम को आता सागर में ज्वार
मुट्ठियों में होते मोती
तह तक आते खंगाल !
अब
बुद्धि के तरकश में तर्क के तीर लिए
योद्धा बने खडे
भेद रहे हैं दूसरों की दीवारें
ढहाकर उनके दुर्ग जहां-तहां
बना रहे अपने मठ यहां-वहां
फिर भी हैं कंगाल !