भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विषम राग / गोबिन्द प्रसाद
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 2 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोबिन्द प्रसाद |संग्रह=मैं नहीं था लिखते समय / ग…)
मैं समुद्र ज़रूर हूँ
फिर भी हे मेरी पृथ्वी!
तुमने मुझे दी अपने तन की चादर
धागों की गुंजलक का तार-तार
स्वरों की कश्तियाँ लेकर तुम्हारे रहस्यों में उतर
चिर यात्री की तरह
भटक रहा हूँ विषम राग की ज्वाल बनकर
सर्जना की देवी!
मुझे हविष्याग्नि-कुण्ड की समिधा देकर
अगिन पाखी-सा जला दो
ताकि मैं खिल सकूँ मुक्त होकर
आकाश के माथे पर
राग-पुष्प की रश्मियों-सा दिगन्त में