भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रेत के घरौंदे / गुरमीत बेदी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:30, 3 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुरमीत बेदी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> रेत के घरौंदे जा…)
रेत के घरौंदे
जाने से पहले
मुझे पूरे करने हैं कई अधूरे काम
मसलन
करना है एक नदी से संवाद
जो बहती है मेरे अगल-बगल
लिखना है एक लंबा खत
पहाड़ों पर उतरती सुरमई शाम के नाम
पूछना है प्रवासी पंछियों से
कि वे कैसे रखते हैं
अपने परों में हज़ारों मील उड़ान का हौसला
पहाड़ों पर जाती पगडंडियों में
खोजने हैं पुरखों के कदमों के निशान
भेजनी हैं ढेरों शुभकामनाएँ
सफ़र पर निकले दोस्तों को
और कहना है
किसी की आँखों में झाँककर
कि अगली रुत में भी
यहीं बनाया करेंगे
रेत के घरौंदे!