भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
और खिल उठेंगे / सांवर दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 4 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>कितना अच्छा है कोई परवाह नहीं कीचड़ में सन जाने की पानी से हुआ …)
कितना अच्छा है
कोई परवाह नहीं कीचड़ में सन जाने की
पानी से हुआ कीचड़
पानी से घुल जाएगा
जानते है
पानी में पानी के संग फिसलते बच्चे
पानी में खिल उठते हैं बच्चे
धुलकर खिल गया है जैसे नीला-नीला आकाश
धुलकर खिल उठा है जैसे पेड़ के हरे-हरे पात
धुलकर और खिल उठेंगे
बच्चों के धुले-धुलाए मन !